Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई लोगों के लापता होने की खबर है। लगातार हो रही बरिश लोगों के लिए काल से कम नहीं है। उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में बादल फटा है। बादल फटने से खीर गाड़ का जलस्तर बढने से कस्बा धरालीखीर गाड़ में भारी मलबे के साथ आया मलबा।
इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, राजस्व, आर्मी आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसे के सामने आए वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि, बादल फटने के बाद बड़े-बड़े पत्थर तेजी से रिहायशी इलाकों में आए और कई घरों का अपने साथ बहा ले गए। कई लोगों के वहां फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
सीएम धामी पल पल की ले रहे अपडेट
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही… ये उत्तराकीश का धराली गांव है… विडियो देख कर ही सिहरन हो रही है… मनुष्य को सोचना होगा… अगर अब भी नहीं रुके तो विनाश निश्चित है. pic.twitter.com/pccNTQwf47
— Shalini Kapoor Tiwari (@ShaliniKTiwari) August 5, 2025
वहीं इस घटना के बारे में बताते हुए उत्तराखंड उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि, हर्षिल के पास धराली में बड़ा बादल फटा है। फिलहाल स्तिथि पर नजर रखी जा रही है। एसडीआरएफ, सेना और अन्य राहत टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों में जुट गई हैं।