Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति (Vice President) के चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफे के बाद यह पद खाली था। अब इस पद के लिए दोबारा चुनाव करवाए जाएंगे।
बता दें कि चुनाव की तारीख 9 सितंबर है। सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 21 अगस्त तक चुनाव के नॉमिनेशन भरे जाएंगे।
क्या होगी वोटिंग की प्रक्रिया
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयार की गई निर्वाचक मंडल की सूची में कुल 782 सदस्य है। इनमें 542 सदस्य लोकसभा के है, जबकि 240 सदस्य राज्यसभा के है। ऐसे में नए उपराष्ट्रपति पद पर वही व्यक्ति निर्वाचित होगा, जिसके पास 394 सदस्यों का समर्थन होगा।
Election Commission of India announces schedule for the election of Vice President of India
Last date for nominations-August 21, 2025
Date of poll (if necessary)- September 9, 2025 pic.twitter.com/Ct6u3A9KpR— ANI (@ANI) August 1, 2025
2022 में ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ
बता दें कि 11 अगस्त 2022 को धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था। धनखड़ को कुल 725 में से 528 वोट मिले थे, जबकि अल्वा को 182 वोट मिले थे।
इस समय संसद का मानसून सेशन चल रहा है और वह सेशन के बीच में पद से इस्तीफा देने वाले धनखड़ देश के पहले उपराष्ट्रपति हैं। साथ ही कार्यकाल के बीच में इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति भी हैं।
21 जुलाई को अचानक इस्तीफा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की वजह उन्होंने खुद की खराब सेहत को बताया।
धनखड़ ने लिखा कि स्वास्थ्य की प्राथमिकता और डॉक्टरी सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
राष्ट्रपति और पीएम को धन्यवाद दिया
राष्ट्रपति को लिखे पत्र में धनखड़ ने लिखा कि आपके सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद। प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को भी सहयोग के लिए आभार जताया।
हालांकि, राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही उनका इस्तीफा प्रभावी होगा। सूत्रों की मानें तो धनखड़ के इस्तीफे के बाद पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया का नाम उपराष्ट्रपति की रेस में सबसे आगे है।