Viral News: व्यूज पाने के चक्कर में एक्टर, मॉडल सारी मर्यादाएं तोड़ देते हैं। दावा किया जा रहा था कि एक्टर ने अपनी ही पोती को प्रेग्नेंट कर दिया है। सोशल मीडिया पर झूठी कहानी ने हद पार कर दी है। एक वीडियो शूट की तस्वीरों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हुए दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने अपनी पोती को गर्भवती कर दिया।
हरियाणा का बताया गया व्यक्ति
इस वायरल पोस्ट में पुणे के मॉडल और एक्टर राहुल जगताप को हरियाणा के एक व्यक्ति ‘मुशर्रफ खान’ बताया गया है, जो अपनी पोती के साथ रिलेशनशिप में था। लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
रिवर्स इमेज सर्च से खुला झूठ
जब इन तस्वीरों की जांच की गई तो पता चला कि ये 5 जून को Moj ऐप पर डाले गए एक वीडियो से ली गई हैं। इस वीडियो में राहुल के साथ जो लड़की नजर आ रही है, वह नेपाल की एक डिजिटल क्रिएटर और एक्ट्रेस है, जिसका सोशल मीडिया हैंडल @princess_kaabya है। दोनों अक्सर मिलकर सोशल मीडिया के लिए एक्टिंग वाले वीडियो बनाते हैं।
वायरल तस्वीरें स्क्रिप्टेड वीडियो की निकलीं
फेसबुक और एक्स (पहले ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक अधेड़ उम्र के आदमी और एक यंग लड़की की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। पोस्ट में लिखा गया है कि यह आदमी अपनी पोती के साथ रह रहा था और फिर उसी से शारीरिक संबंध बनाकर उसे प्रेग्नेंट कर दिया। यह कहानी सुनने में जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही झूठी भी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीरें किसी रियल घटना की नहीं बल्कि एक शॉर्ट वीडियो शूट है, जिसमें नजर आने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि राहुल जगताप हैं – एक प्रोफेशनल मॉडल, एक्टर और कंटेंट क्रिएटर, जो पुणे में रहते हैं।