Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग न सिर्फ चौंक रहे हैं, बल्कि यह भी कहने पर मजबूर हो रहे हैं- “अब बस यही देखना रह गया था क्या?” वीडियो की शुरुआत देखकर भले ही लगे कि कुछ क्रिएटिव या अनोखा देखने को मिलेगा, लेकिन अंत तक आते-आते दृश्य पूरी तरह अप्रत्याशित हो जाता है।
दर्शकों को किया हैरान
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पॉलीथीन में कई साबुन लेकर आता है और उन्हें जमीन पर सलीके से रखता है। इसके बाद वह एक-एक कर साबुनों को पैकेट से बाहर निकालता है और सुई-धागे की मदद से उन्हें एक साथ सिलना शुरू कर देता है। दर्शकों को शुरुआत में अंदाजा नहीं होता कि वह क्या बना रहा है, लेकिन कुछ ही पलों बाद सब हैरान रह जाते हैं।
यूजर्स में हंसी का माहौल
दरअसल, युवक इन साबुनों को जोड़कर एक महिला परिधान तैयार करता है और फिर उसे पहनकर कैमरे के सामने पोज देता है। यह दृश्य देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हैरानी और हंसी का मिश्रित माहौल बन गया है। वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @desimojito नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के साथ मजाकिया कैप्शन लिखा गया- “ऐसा हिडन टैलेंट जिसे हिडन ही रहना चाहिए।
वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- “भाई ये लड़के, लड़के क्यों नहीं रह गए आजकल।” वहीं एक अन्य ने लिखा- “क्या था ये!” किसी ने इसे ‘संतूर गर्ल’ का नया वर्जन भी करार दिया।
गौरतलब है कि यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो और प्रतिक्रियाओं पर आधारित है। हम वीडियो में दिखाए गए किसी भी दावे या प्रस्तुति की पुष्टि नहीं करते हैं।