War 2 Box Office: ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 रिलीज के बाद भारी भरकम कमाई कर रही है। लेकिन इस वीकडेज पर कमाई फीकी पड़ गई। बता दें कि नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का इस फिल्म को भारी नुकसान हुआ है।
ऋतिक रोशन के करियर की बड़ी फिल्म
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से फैंस को काफी उम्मीदें थीं। इसकी कमाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म फैंस को खास पसंद नहीं आई और इसमें पहले पार्ट जैसा चार्म भी नजर नहीं आया। जब वॉर आई थी तो फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी।
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को इस फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसका 7 दिन का कुल कलेक्शन 199 करोड़ पहुंचा है। बढ़िया शुरुआत के बाद भी हफ्तेभर में फिल्म 200 करोड़ भी नहीं कमा सकी।
बजट से कितनी दूर
वॉर 2 का बजट 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म 7 दिन में 300 करोड़ रुपए कमा चुकी है और अभी भी अपने बजट से 100 करोड़ पीछे है। बता दें कि फिल्म को रजनीकांत की कुली और परम सुंदरी फिल्म से सामना करना पड़ा है। कुली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाई और 500 करोड़ रुपए की ओर बढ़ रही है।