Weather Update: दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह हुई बारिश से शहर में पानी-पानी हो गया है। सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को दफ्तर जाने में देरी हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए और बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में सुबह 5:30 से 8:30 बजे के बीच 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, प्रगति मैदान में 16.6 मिलीमीटर, पूसा में 10 मिलीमीटर, जनकपुरी में 9.5 मिलीमीटर और नजफगढ़ में 2 मिलीमीटर बारिश हुई।
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के बाद महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/GhS77fUGWl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
रेड अलर्ट जारी
सुबह-सुबह हुई बारिश से दिल्ली के साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, एनएच-8, महरौली-गुड़गांव रोड, नेहरू प्लेस, ईस्ट ऑफ कैलाश और कॉलोनी रोड में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।
सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां रेंग रही थीं, घंटों तक जाम में फंसना पड़ा। मौसम विभाग ने नॉर्थ वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं, साउथ दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है, जो सबसे गंभीर चेतावनी है इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।