Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी जानकारी दी है। सूरत में उन्होंने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का पूरा हिस्सा 2029 तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
वैष्णव ने शनिवार को सूरत में बताया कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का 50 किलोमीटर लंबा हिस्सा जो सूरत और बिलिमोरा के बीच है, वह 2027 तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं, 2029 तक मुंबई से अहमदाबाद तक की पूरी बुलेट ट्रेन लाइन चालू हो जाएगी। इस दौरान रेल मंत्री ने आगे बताया कि बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद मुंबई और अहमदाबाद के बीच की यात्रा केवल दो घंटे और सात मिनट में पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना बहुत अच्छे से आगे बढ़ रही है।
वैष्णव ने बुलेट ट्रेन स्टेशन का किया निरीक्षण
बता दें कि इससे पहले शनिवार को वैष्णव ने सूरत के बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण किया और ट्रैक की स्थापना और पहले टर्नआउट की जांच की। उन्होंने बताया कि मुख्य लाइन की अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जबकि लूप लाइन की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है।
इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन की सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के दौरान उत्पन्न होने वाली कंपन को कम करने के लिए कई विशेष उपकरण लगाए गए हैं, जिससे ट्रेन तेज गति से भी स्थिर और सुरक्षित रहेगी।
सूरत स्टेशन पर अधिकतर काम खत्म
रेल मंत्री वैष्णव ने आगे बताया कि सूरत स्टेशन का भारी काम पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग और अन्य उपयोगी कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने पहली बार इस स्टेशन पर टर्नआउट की स्थापना का भी जिक्र किया, जो कि ट्रैक के जुड़ने या अलग होने का स्थान होता है।
वैष्णव ने कहा कि इस परियोजना से मुंबई से अहमदाबाद तक के शहरों की अर्थव्यवस्थाएं एक साथ जुड़ जाएंगी और जापान की तरह विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार, देश में उत्तर, पूर्व और दक्षिण में भी तीन नए बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाए जाएंगे। मुंबई-अहमदाबाद पश्चिमी भारत का पहला कॉरिडोर है और आगे देश में कुल चार बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनने की योजना है।