CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अनुपस्थित थे, जिसको लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है।
बीजेपी जहां एक ओर सवाल खड़े कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस ने जवाब दिया है। कांग्रेस ने कहा, मुद्दा यह नहीं है कि राहुल गांधी वहां थे या नहीं। मुद्दा यह है कि वहां पर धनखड़ मौजूद थे। आखिरकार उन्हें अपना घर छोड़ने और बाहर आने की अनुमति मिल गई।
जगदीप धनखड़ को बोलने की अनुमति कब
सीपी राधाकृष्णन के शपथग्रहण समारोह में राहुल गांधी के न पहुंचने को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, मुद्दा यह नहीं है कि राहुल गांधी थे या नहीं। मुद्दा यह है कि धनखड़ वहां पर मौजूद थे।
आखिरकार, उन्हें अपना घर छोड़ने और बाहर आने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, जगदीप धनखड़ को कब बोलने की अनुमति दी जाएगी? यही हमारा सवाल है।
जगदीप धनखड़ पर कसा तंज
वहीं सीपी राधाकृष्णन द्वारा उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर तंज कसा।
कांग्रेस नेता ने लिखा, जगदीप अब शांति से आराम करो। मुझे कार्यक्रमों में हमारी अक्सर होने वाली बहसें हमेशा याद रहेंगी, जहां आपकी आवाज हमेशा तीखी और बेबाक होती थी। आखिरी बार हम मई में एक किताब के विमोचन के मौके पर मिले थे, जो एक यादगार पल है।
शपथग्रहण समारोह में पहुंचे थे जगदीप धनखड़
राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू समेत कई नेता मौजूद रहें।
पूर्व उपराष्ट्रपतियों हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू ने भी समारोह में शिरकत की। धनखड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद वह पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए।