Zareen Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान मिली 2015 की बोल्ड थ्रिलर ‘हेट स्टोरी 3’ से, जिसमें उनके इंटीमेट सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
अब सालों बाद जरीन ने फिल्म ‘अक्सर 2’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका दावा है कि फिल्म के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने उन्हें धोखे में रखकर जबरन किस और इंटीमेट सीन करवाए।
बोल्ड व इंटीमेट सीन को लेकर जताई आपत्ति
जरीन खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘हेट स्टोरी 3’ (Hate Story 3) के बाद उन्हें उसी तरह के रोल्स ऑफर होने लगे थे, लेकिन वह खुद को टाइपकास्ट नहीं होने देना चाहती थीं। इसी वजह से जब उन्हें ‘अक्सर 2’ (Aksar 2) ऑफर हुई तो उन्होंने फिल्म साइन करने से पहले डायरेक्टर अनंत महादेवन से यह स्पष्ट पूछ लिया था कि फिल्म में कोई बोल्ड या इंटीमेट सीन तो नहीं होगा।
डायरेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि फिल्म एक सस्पेंस ड्रामा होगी और ‘हेट स्टोरी’ जैसी बोल्ड फिल्म (Bold Film) नहीं बनाई जा रही है।
फिल्म में जो हुआ वो सरप्राइज़ एलिमेंट
जब शूटिंग शुरू हुई तो असली चेहरा सामने आया। उन्होंने बताया, शूट के दौरान हर दूसरे सीन में किसिंग या इंटीमेट सीन रखे जा रहे थे। मैंने पहले ही साफ कर दिया था कि मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती, जरीन ने यह भी कहा कि ‘हेट स्टोरी 3’ में उन्होंने सहमति से काम किया था, लेकिन ‘अक्सर 2’ में जो हुआ वह सरप्राइज एलिमेंट्स के जरिए थोप दिया गया।
प्रोड्यूसर्स के पास जाकर करते मेरी बुराई
जरीन का कहना है कि डायरेक्टर उन्हें सेट पर अलग कहते थे और फिर प्रोड्यूसर्स के सामने कुछ और। विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हें अपनी ही फिल्म ‘अक्सर 2’ के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा, ‘डायरेक्टर मेरे पास आकर कहते थे कि प्रोड्यूसर्स प्रेशर डाल रहे हैं। वहीं प्रोड्यूसर्स के पास जाकर मेरी बुराई कर देते थे। इस वजह से मेरे और प्रोड्यूसर्स के बीच गलतफहमियां पैदा हो गई और मैं विलेन बना दी गई।
जरीन खान बताती हैं कि उन्होंने गलत के खिलाफ आवाज उठाई, भले ही सामने एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस था। उन्होंने कहा, ‘मैंने डायरेक्टर को उसकी कही बात याद दिलाई, लेकिन वह प्रोड्यूसर्स के सामने कुछ कबूल नहीं कर पा रहे थे। मैं अपनी बात पर अडिग रही, लेकिन उसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ी।